"जब सर्वहारा विजयी होता है, तो वह समाज का कदाचित निरपेक्ष पहलू नहीं बनता है, क्योंकि वह केवल अपना और अपने विरोधी का उन्मूलन करके ही विजयी होता है. तब सर्वहारा लुप्त हो जाता है और साथ ही उसके विरोधी का, स्वयं निजी सम्पति का भी, जो उसे जन्म देती है, लोप हो जाता है.."
Thursday, September 11, 2014
बायोमेट्रिक अटेंडेंस की सिस्टम के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बारे में अखबारों की कतरनों से
No comments:
Post a Comment