Thursday, August 21, 2014

अपडेट ..... बंदी का आज तीसरा दिन 
***************************

ई.सी.एल.के दूसरे सबसे यंत्रीकृत झांझरा एरिया में 
समस्त 3500 मज़दूर हड़ताल पर

मज़दूरों का सच्चा और वास्तविक क्रांतिकारी 
यूनियन व केंद्र विकसित करो   

हड़ताल और बंदी आज भी जारी है। मज़दूर जोश में हैं। कॉल मज़दूरों ने बहुत दिनों के बाद अपनी हाज़िरी जाने या कट जाने के प्रति निश्चिंतता दिखाई है और बायोमेट्रिक पद्धति के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के लिए कमर कस ली है। आज़ सभी यूनियनों के प्रतिनिधियों को प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुलाया है।  लेकिन ख़ास बात यह है कि सभी़े बड़े कारपोरेट लेवेल जे.सी.सी. नेताओं को भी बुलाया है और आज वे सभी आने वाले भी हैं। प्रबंधन यह 'प्रचार' कर रहा है क़ि अगर यहाँ भी नहीं हुआ, तो वे जे.बी.सी.सी.आई. लेवेल नेताओं को तो मना ही लेगा। अगर ऐसा होता है तो भी आई.एफ.टी.यू.(सर्वहारा) और ख़ान मज़दूर कर्मचारी यूनियन पहले के ऐसे कई मौको की तरह इस बार भी मज़दूरों की चट्टानी एकता के बल पर इस लड़ाई को भी आगे फ़ैसलाकुन परिणाम तक ले जाने की घोषणा कर दी है और इसके लिए तैयार है।

कई वर्ष पहले का वाक़या है और मज़दूरों को नकड़ा कोन्दा एरिया की लड़ाई याद होगी, जब जे.बी.सी.सी.आई. वाले बड़े यूनियनों ने स्वयं अपने शुरू किए संघर्ष के बीच में मजदूरों को फँसाकर अपनी पीठ दिखा दी थी और तब आंदोलन को बाहर से समर्थन दे रहे आई.एफ.टी.यू.(सर्वहारा) और ख़ान मज़दूर कर्मचारी यूनियन ने लड़ाई को मज़दूरों की चट्टानी एकता के बल अपनें अकेले दम पर लड़ाई को जीत की मंज़िल तक पहुँचाया था...

क्या एक बार फिर से यही स्थिति बन रही है? मज़दूरों के बीच जारी फुसफुसाहट से तो यही पता चलता है कि यह बात मज़दूरों के जेहन में तेज़ी से आना शुरू हो गयी है. जो भी हो, आई.एफ.टी.यू.(सर्वहारा) और ख़ान मज़दूर कर्मचारी यूनियन प्रत्येक स्थिति के लिए तैयार है...

दुनिया के मज़दूरों एक हो! 
मज़दूरों की चट्टानी एकता जिंदाबाद!
हर ज़ोर जुलूम के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है!!
आई.एफ.टी.यू.(सर्वहारा) और ख़ान मज़दूर कर्मचारी यूनियन
ई.सी.एल.के दूसरे सबसे यंत्रीकृत झांझरा एरिया में समस्त 3500 मज़दूर कल से हड़ताल पर (19.08.2014)
************************************************************************************************
ई.सी.एल.(इस्टेर्न कोलफील्ड लिमिटेड) के झांझरा एरिया (पूरी तरह मिकेनाइज़्ड माइन्स वाला एरिया) में बायोमेट्रिक पद्धति से ड्यूटी जाते और आते समय दोनो टाइम हाज़िरी लेने, धीरे-धीरे अत्यधिक वर्क लोड बढ़ाते जाने और खदानों में कार्यरत मज़दूरों पर गैरवाज़िब ढंग पूर्ण नियंत्रण कायम करने के प्रबंधकों के निर्णय के खिलाफ पिछले कई हफ़्ता से आई.एफ.टी.यू.द्वारा मज़दूरों के बीच किए प्रचार ने रंग लाया. अंततः झांझारा में कार्यरत सभी ट्रेड यूनियनों ने खोला मोर्चा और उसके बाद बीते कल सुबह 9 बजे पाली से झांझरा एरिया के तमाम साढ़े तीन हज़ार कोयला मज़दूर हड़ताल पर चले गये.समर्थन में एरिया ऑफीस के कर्मचारी भी हड़ताल पर. आज़ सुबह तक की रिपोर्ट के मुताबिक, हड़ताल जीत हासिल करने तक बेमियादी तौर पर जारी रहेगी.

Monday, August 11, 2014

आईएफटीयू से सम्बद्ध खान मज़दूर कर्मचारी यूनियन के विशेष सम्मलेन के अवसर पर जारी पोस्टर और पर्चा
सम्मलेन स्थल : सम्मिलनी कम्युनिटी हॉल, शहीद कामरेड सुनीलपाल नगर, हरिपुर, रानीगंज (बर्द्धवाण )
तारीख और समय : 25 अगस्त, 2014, सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक