Thursday, August 21, 2014

ई.सी.एल.के दूसरे सबसे यंत्रीकृत झांझरा एरिया में समस्त 3500 मज़दूर कल से हड़ताल पर (19.08.2014)
************************************************************************************************
ई.सी.एल.(इस्टेर्न कोलफील्ड लिमिटेड) के झांझरा एरिया (पूरी तरह मिकेनाइज़्ड माइन्स वाला एरिया) में बायोमेट्रिक पद्धति से ड्यूटी जाते और आते समय दोनो टाइम हाज़िरी लेने, धीरे-धीरे अत्यधिक वर्क लोड बढ़ाते जाने और खदानों में कार्यरत मज़दूरों पर गैरवाज़िब ढंग पूर्ण नियंत्रण कायम करने के प्रबंधकों के निर्णय के खिलाफ पिछले कई हफ़्ता से आई.एफ.टी.यू.द्वारा मज़दूरों के बीच किए प्रचार ने रंग लाया. अंततः झांझारा में कार्यरत सभी ट्रेड यूनियनों ने खोला मोर्चा और उसके बाद बीते कल सुबह 9 बजे पाली से झांझरा एरिया के तमाम साढ़े तीन हज़ार कोयला मज़दूर हड़ताल पर चले गये.समर्थन में एरिया ऑफीस के कर्मचारी भी हड़ताल पर. आज़ सुबह तक की रिपोर्ट के मुताबिक, हड़ताल जीत हासिल करने तक बेमियादी तौर पर जारी रहेगी.

No comments:

Post a Comment